Sensex Closing Bell:बिकवाली से बाजार हुआ बेहाल; सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 18900 के नीचे पहुंचा

Sensex Closing Bell Share market cloisng Sensex Nifty Nifty50 business news and updates

शेयर बाजार में गिरावट
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बिकवाली के दबाव में बेहाल दिखा। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार छठे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 900.91 (1.40%) अंकों की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर जबकि निफ्टी 264.91 (1.39%) कमजोर होकर 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान एमएंडएम और पेटीएम के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बैंकिंग, फइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी बिकवाली

गुरुवार को बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स  522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में कई कारणों से बिकवाली हावी रही। हमास और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष से भी बाजार में नकारात्मक दृष्टिकोण बना। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड तेजी साथ यह पांच प्रतिशत के पास पहुंच गई। वहीं डॉलर इंडेक्स मजबूत मजबूत होकर 106.5 के पार पहुंच गया। इसके असर से भारतीय बाजार से एफआईआई ने जमकर बिकवाली की। कई बड़े शेयरों पर इसका दवाब देखा गया।

गुरुवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

 

निफ्टी के टाॅप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

Source link

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal