सांगानेर में बालमुकुंदचार्य वाला एक्शन , अवैध मीट की दुकान और बूच़डखानों पर एनगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित 1 दर्जन मीट की दुकानों एवं बूचड़खानों पर की गई कार्यवाही मौके पर ही 40 किलो अवैध मीट को किया गया जब्त , वार्ड 89 भगवाधारी पार्षद गिर्राज शर्मा ने ज्ञापन देकर प्रशासन को अवैध गतिविधियों को बंद करने हेतु चेताया बंद नहीं करने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी
जयपुर, 08 दिसम्बर। पार्षद गिर्राज शर्मा जी के दिए गए ज्ञापन पर नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर के निर्देश पर शुक्रवार को डिग्गी मालपुरा रोड़ सांगानेर एवं मानसरोवर थड़ी मार्केट, वरूण पथ पर अवैध रूप से चल रही 1 दर्जन मीट की दुकानों एवं बूचड़खानों पर उपायुक्त पशु प्रबंधन डाॅ. हरेन्द्र के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही की गई।
महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को अभियान चलाकर डिग्गी मालपुरा रोड़ सांगानेर एवं मानसरोवर थड़ी मार्केट, वरूण पथ पर लगभग 45 मीट की दुकानों के लाईसंेस चैक किये गये जिनमें से चिन्हिकरण कर 1 दर्जन दुकानों के पास लाईसेंस नहीं था उन बिना लाईसेंस के संचालित मीट की दुकानों पर कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई गई कि ऐसी अवैध मीट की दुकानों पर नगर निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने बताया कि अभियान चलाकर समय-समय पर अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर कार्यवाही की जायेगी। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान 40 किलो अवैध मीट जब्त किया गया इसके साथ ही बड़ी मात्रा में मछली एवं मुर्गियों को भी जब्त किया गया।
बता दे की कुछ दिनों पूर्व वार्ड 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा बालमुकुंदचार्य के द्वारा हवा महल में कार्रवाई के वक्त भी वहीं पर उपस्थित थे और उनके द्वारा सांगानेर में भी हवा महल की तर्ज पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया था।
निगम दस्ते के आने पर मच गई अफरा तफरी जिस समय निगम का दस्ता कार्रवाई के लिए मालपुरा गेट पर आया यहां पर अपराध अपनी मच गई और भारी भीड़ ईखट्टी हो गई । भीड़ का फायदा उठाकर कहीं दुकानदार अपनी दुकान बंद कर कर आसपास में भीड़ में ही शामिल हो गए। ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट पर कोई भी ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट पर कोई भी ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट पर कोई भी ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट पर कोई ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट पर कोई भी कार्रवाई न ज्यादातर दुकानें बंद हो जाने के कारण मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर कार्रवाई नहीं हो पाई वहां पर स्थितियां वैसे की वैसी है।
सूत्रों से सुनने में आ रहा है प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई महापौर और पार्षद के दबाव में की गई है जबकि अधिकारियों की अवैध मीट की दुकानों से मिली भगत होने के कारण उन्हें पूरा का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। जैसा कि सुनने में आ रहा है अधिकारियों ने कार्रवाई से पूर्व ही सूचना पहुंचा दी इस कारण से दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अपनी दुकान को पहले ही बंद कर दी। अब देखना रहेगा की क्या भ्रष्टाचार की वजह से हो रहे इस अवैध कारोबार पर क्या नगर निगम और वर्तमान की भाजपा सरकार कोई कार्रवाई कर पाती है।
मालपुरा गेट डिग्गी रोड के लिए पूर्व में आंदोलन हो चुके हैं यहां पर पूर्व मे इन सभी अवैध बूच़डखानों को बंद करने के लिए प्रदर्शन नगर निगम ऑफिस के बाद दिए जा चुके हैं लेकिन प्रशासन की मिली भगत की वजह से अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।