अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूरे देश में कार्यक्रम चल रहे हैं । आज श्री जलेश्वर महादेव मंदिर सत्कार शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर से अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ पावन धाम अमरपुरा की संत मंडली परम पूजनीय मोनू राम साईं के हाथों से शुभारंभ किया गया। हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। आयोजक लिना सिंह ,स्टार होम्यो क्लीनिक एवं जय श्री गर्ग पार्षद के द्वारा स्थानीय लोगों को पीले चावलों का वितरण करके 22 जनवरी को दीपोत्सव करने के लिए आमंत्रण दिया गया।