देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जयपुर आगमन एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत कल 3.1.2024 और आज 4.01.2024 को वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर में स्थित श्रीराम पार्क जैन मंदिर शांति नगर और रघु विहार पार्क से सफाई अभियान की शुरुआत की गई । जिसमें वार्ड पार्षद जय वशिष्ठ जी , वार्ड संयोजक ओमकार गोस्वामी जी , रघु विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश जी जैन , सचिव सत्यनारायण शर्मा जी , कोषाध्यक्ष बीएस अग्रवाल जी , विनय सौखिया जी , जादौन नगर विकास समिति के अध्यक्ष भंवर सिंह जी बाकावत , व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमसिह जी , सचिव महेंद्र जी गुप्ता और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अशोक पाण्डेया जी , सत्यनारायण गुप्ता जी , रतिराम जी चौधरी , पारस जी गौड़ , शैलेश जी जैन , कमल जी जैन , एनके मौर्य जी , मनोज जी जैन , अभिषेक जी शर्मा , दिनेश जी रील के साथ साथ निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पार्क और मन्दिर में साफ-सफाई की और वार्डवासियों से वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की । और अभियान में सहयोग करने का निवेदन किया