सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12 मानसरोवर जयपुर में पौष बड़ा का आयोजन विकास समिति सेक्टर- 12, मानसरोवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राहुल बोहरा थे और समारोह की अध्यक्षत श्री केदार शर्मा उपाध्यक्ष शहर भाजपा जयपुर ने की। विकास समिति के महासचिव श्याम सुंदर सारस्वत ने बताया कि सामुदायिक केंद्र सेक्टर- 12, हाल ही में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा समिति को संचालन एवं संधारण हेतु आवंटित किया गया है। यह सामुदायिक केंद्र सेक्टर- 12 के सभी आवासियों के लिए एक अच्छी सुविधा है और हम इसके उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री विवेक कुमार गोयल, प्रिया ज्ञानानी, श्रीमती कुंती शर्मा, राधे श्याम उपाध्याय, पूर्व IAS श्री सी एस भदौरिया, उत्तर प्रदेशीय राजपूत समिति के महामंत्री श्री मंगल सेन यदुवंशी, विकास समिति सेक्टर- 12 के अध्यक्ष सुरेश चंद जैन, पूर्व अध्यक्ष आर पी गर्ग, धनेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर, महासचिव डा. आर पी शर्मा, कोषाध्यक्ष पी सी सिंघल आदि उपस्थित रहे। कार्य क्रम में लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।