जयपुर रिपोर्ट। डायरेक्टर प्रोड्यूसर लेखिका डॉ रेखा धनकानी एवं जयपुर से रमेश भगत के द्वारा बनाई गई दो सिंधी शॉर्ट मूवी,, शराब है खराब एवं लाल साईं जा चमत्कार दोनों फिल्में दादा साहब फाल्के 2024 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में शामिल हो चुकी है। जानकारी देते हुए रमेश भगत ने बताया कि हमारे द्वारा बनाई गई फिल्म में बहुत ही अच्छे तरीके से समाज कल्याण हेतु मैसेज दिया गया है एवं साथ ही फिल्म बनाने में अच्छे कैमरे का अच्छे कलाकारों का एवं अच्छे ही एडिटिंग का खास ध्यान रखा गया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस साल का 2024 बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड हमें जरूर मिलेगा। यह हमारे लिए ही नहीं अभीतु पूरे सिंधी समाज के लिए गर्व का विषय है एवं पूरे देश एवं पूरे राष्ट्र के लिए सम्मान का पल रहेगा।