जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक होने वाले महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय में पांच जनवरी को शाम विधायकों एवं पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
इस संबंध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारियों को पीएम मोदी के कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जोशी ने कहा कि मोदी के जयपुर आगमन पर शहर और भाजपा प्रदेश कार्यालय को सजाया जा रहा है। प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। प्रभु श्रीराम मंदिर के शुभारंभ को लेकर मोदी द्वारा 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है