रात्रि में नकबजनी करने वाले दो चोर गिरफ्तार | चोरी का माल बरामद ।

अभियुक्तगण नकबजनी करने के आदी हैं, जो एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में चालानशुदा है।

श्री योगेश गोयल, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर रोकथाम करने के लिये एडि० डीसीपी साउथ के सुपरविजन में समस्त एसीपी एवं थानाधिकारियों को सघन गश्त व निगरानी बदमाशान तथा आसूचनाए विकसित कर अपराध की रोकथाम के लिये सतत निगरानी बनाये रख प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

आपराधिक घटना–दिनांक 11.11.2023 को पुलिस थाना सांगानेर सदर पर परिवादी श्री सुरेश कुमावत निवासी 23ए कल्लावाला गणेशनगर वाटिका रोड जयपुर ने दर्ज कराया कि- दिनांक 09.11.2023 को किसी कारण से मैं अपने परिवार सहित बाहर गया हुआ था उस रात्रि अज्ञात चोरो ने मेरे घर के ताला तोडकर सोने चांदी के आभूषण व नकद रूपये चोरी कर लिये आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एवं तलाश माल मुल्जिम करना शुरू किया गया।

 

टीम गठन – उपरोक्त घटना तथा थाना सांगानेर सदर के क्षेत्र में घटित अन्य नकबजनी की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए श्री पारसमल जैन, आरपीएस अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण के निर्देशन में श्री अजय शर्मा आर.पी.एस., सहायक पुलिस आयुक्त, चाकसु के मार्गदर्शन तथा चन्द्रभान सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सांगानेर सदर के नेत्तृव में श्री रामविलास हैड कानि०,कानि०गण श्री गिर्राज श्री प्रेमचौधरी की एक टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर पतारसी करने के लिये निर्देशित किया गया था।उक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा इलाका थाना व जयपुर शहर में आसूचनाएं एकत्रित करके एवं तकनीकी संसाधनो की मदद से प्रकरण की वारदात को करने वाले अज्ञात अभियुक्त की पहचान कर अभियुक्तगण बुद्धिप्रकाश रैगर व राजू शर्मा को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से प्रकरण की घटना में चोरी हुई सोने की तीन चूडियां, सोने का हार व सोनेकी दो अंगूठिया बरामद की गई है।

 

तरीका वारदात — अभियुक्तगण नशा करने के आदी हैं तथा अन्य थानाजात में नकबजनी के एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में चालानशुदा हैं जो जमानत पर बाहर आते ही सूने मकानो की रैकी कर रात्रि में मकानों के ताले तोडकर चोरियां करते हैं।

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal