स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री के जयपुर आगमन पर वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर में एक नई पहल का शुभारंभ सात जनवरी से
प्रत्येक वार्डवासी को दिलाया जाएगा वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प
जयपुर 6 जनवरी 2024 , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और उनके जयपुर आगमन पर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 81 में एक नई पहल का शुभारंभ सात जनवरी से किया जा रहा है। इसके तहत वार्ड में निवास करने वाले करीब 5000 परिवार अपने-अपने घर के बाहर सपरिवार झाड़ू लगाकर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेंगे। इस अभियान की शुरुआत वार्ड में स्थित रघु विहार कॉलोनी से की जायेगी ।
वार्ड पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करने एवं वार्ड को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड में स्थित रघु विहार कॉलोनी से स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की शुभारंभ सुबह 10 बजे से होने जा रहा है। इसमें प्रत्येक वार्डवासी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के तहत सात जनवरी को सुबह 10 बजे वार्डवासी सफाई रखने के लिए सपरिवार अपने -अपने घर के बाहर झाड़ू लगाकर कचरा अपने घर के कचरा पात्र में डालेंगे। उसके बाद यह कचरा नगर निगम ग्रेटर की ओर से संचालित कचरा संग्रहण गाड़ियों में डलवाएंगे और साथ में सपरिवार संकल्प भी लेगे कि वह यह काम प्रतिदिन इसी तरह से करेंगे।
वशिष्ठ ने बताया कि इस मौके पर प्रत्येक वार्डवासी संकल्प लेंगे कि न तो मैं कचरा फैलाऊंगा न ही अपने आस-पास में किसी को कचरा फैलाने दूंगा। कचरा कचरा गाड़ी में ही डालूंगा, मैं मेरे वार्ड नंबर 81 को स्वच्छ साफ और सुंदर बनाने में पूरा सहयोग करुंगा।