जयपुर, दिनांक 26 जनवरी, 2024 को 75 वें गणतंत्र दिवस पर सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था का 33वां स्थापना दिवस, सिन्धी समाज सेवा समति वार्ड 72, मानसरोवर, जयपुर का 4था स्थापाना दिवस तथा अमर शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस 21 जनवरी के समारोह संयुक्त रूप में सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था, जयपुर, सिन्धी समाज सेवा समति वार्ड 72 तथा बैंक एम्पलाईज़ सिन्धु संगम द्वाराआयोजित किए गए।
सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था तथा सिन्धी समाज सेवा समति वार्ड 72 के अध्यक्ष गोपालदास लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख अतिथि भारतीय सिन्धु सभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल वाधावानी द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डा. अंजली उतवानी थीं तथा अध्यक्षता संस्था के प्रमुख संरक्षक श्रीचंद दीवान ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अशोक रावतानी, मंडलाध्यक्ष मानसरोवर, भाजपा तथा सुभाष जैन, पार्षद वार्ड 72 भारतीय सिन्धु सभा के प्रचार मंत्री मूलचंद बसंतानी, मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष शोभा बसंतानी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नरेश लालवानी, अध्यक्ष, बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था के संस्थापक गोबिन्द राम ‘माया’ ने अमर शहीद हेमू कालानी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तत्पश्चात् उसी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का संचालन गोबिन्दराम ‘माया’ तथा गोपालदास लालवानी ने किया। इसी के साथ 121 बालक-बालिकाओं ने शहीद हेमू कालानी के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लिया प्रथम 3 विजेताओं को विशेष पुरस्कार तथा सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कारों हेतु कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेठवानी का योगदान सराहनीय रहा।
संस्था उपाध्यक्ष मनोज तोतलानी ने बताया कि सिन्धी समाज सेवा समति वार्ड 72 तथा बैंक एम्पलाईज़ सिन्धु संगम की आरे से हर वर्ष की भांति 101 ज़रूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कशिश होतचंदानी ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम् तथा सांस्कृतिक सचिव श्रीमती प्रिया ज्ञानानी ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किए। अंत में पोष बड़ों एवं हलुवे के प्रसाद का भोग लगाकर सभी को प्रसादी वितरित की गई ।