बसंत पंचमी पर लड्डू गोपाल जी, भगवान लक्ष्मी नारायण जी, व सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज पीले वस्त्र (पोशाक) धारण करेंगे !
कुंगू केसर तिलक से होगा मां सरस्वती देवी का पूजन
जयपुर ! एम.आई रोड स्थित पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में बुधवार 14 फरवरी, को बसंत पंचमी (वसंतोत्सव) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।
उत्सव में सर्व प्रथम संतों द्वारा प्रातः 6:30 बजे माँ सरस्वती देवी का कुंकुम, केसर तिलक से पूजन अर्चन होगा एवं आरती की जाएगी । बच्चो द्वारा मां सरस्वती वंदन, तत्पश्चात प्रार्थना, प्रवचन कैसेट, पूजा, अर्चना आदि अनुष्ठान होंगे । साथ ही बच्चों द्वारा भी माँ सरस्वती देवी का पूजन किया जायेगा ।
इस उत्सव में प्रेम प्रकाश मंडलाश्यक्ष पूज्य सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का सत्संग-प्रवचन भी होगा !
मुख्य द्वार पर पीले रंगो एवम पीले फूलों से रंगोली सजाई जाएगी। भगवान व गुरुदेव को पीले वस्त्र , पीली खीर, पीले लड्डू , पीला हलवा आदि का भोग लगाया जाएगा ।
“श्री मन्दिर” की भी पीले पुष्पों से सजावट की जायेगी।
भगवान लक्ष्मी नारायण जी, लड्डू गोपाल जी, सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज को पीले वस्त्र धारण करवाएं जायेंगे !!!
मां सरस्वती देवी का पूजन
सुबह:- 6:30 एवम
शाम:- 6:15 बजे होगा
विशेष:- बच्चो द्वारा मां सरस्वती देवी का मंत्रो उच्चारण द्वारा पूजन भी कराया जायेगा
