चेटीचंड महापर्व समिति कार्यालय का संतो द्वारा हुआ उद्घाटन…

1708323360990     Click for download pdf

चेटीचंड महापर्व समिति कार्यालय का संतो द्वारा हुआ उद्घाटन…

संत करनि कुलअ जा कल्याण ,राम नाम जो छंडो लगाए ….प्रार्थना हुई।

जयपुर 18 फरवरी 2024। चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर के नवीन कार्यालय का उद्घाटन पूज्यनीय श्री अमरापुर दरबार के आदरणीय संत मोनू राम जी महाराज के कर कमलों द्वारा रविवार 18 फरवरी को स्थानीय इंदिरा बाजार स्थित डूंगरी हाऊस में किया गया ।

संतो ने कहा संगठन में शक्ति होती है, ! हम सबको मिलकर चेटीचंड महापर्व मानना है ! भगवान श्री झूलेलाल जी सिंधी समुदाय के ईष्टदेव है ! सनातन धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्री झूलेलाल साई जी ने अवतार लिया !  

इसी के तहत भगवान श्री गणेश जी भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा अर्चना कर आगामी 10 अप्रैल चेटीचंड पखवाड़े के कार्यक्रम की सफलता की कामना की गई ।      

समिति अध्यक्ष अशोक सेवानी ने “संत श्री मोनूराम जी महाराज” को पखर पहना कर उनका आशिर्वाद लिया। । संत करनि कुलअ जा कल्याण ,राम नाम जो छंडो लगाए …. पल्लव प्रार्थना गा कर सभी के कल्याण की कामना की गई । प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि चेटीचंड 10 अप्रैल को है ये पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा और चेटीचंड तक कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा ,कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वन इसी कार्यालय से होगा । इस अवसर पर शंकर दुलानी को महासचिव और प्रेम कुंदनानी को कोषाध्यक्ष , तुलसी संगतानी को प्रवक्ता घोषित किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में पार्षद महेश कलवाणी ,पार्षद जितेंद्र लखवानी ,सुनील पारवानी ,किशोर सचदेव,हरीश असरानी ,चंद्र प्रकाश खेतानी ,हितेश आडवाणी , अमर गुरबाणी,गोबिंद रामनानी ,श्याम कोरानी , तुलसी संगतानी ,राजकुमार संगतानी,प्रदीप मेठवानी,सतीश निरंकारी सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।   

संतो ने अंत में कहा- “चेटीचंड महापर्व ” पर राष्टीय अवकाश घोषित होना चाहिए ! सिंधी समुदाय को भारत सरकार से अपील करनी है !

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal