श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास के पश्चात प्रतिदिन आ रहे हज़ारों श्रदालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रेम प्रकाश मण्डल श्री अमरापुर स्थान जयपुर के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के निर्देशों से सताइस जनवरी से लगातार अन्न-क्षेत्र चल रहा है ! जहां प्रतिदिन बीस से पच्चीस हज़ार दर्शनार्थी प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं ! उक्त अन्न-क्षेत्र श्री राम मन्दिर व हनुमान गड़ी के मध्य चल रहा है। जयपुर, कानपुर,बनारस,लखनऊ,दिल्ली आदि के सेवादार व सन्तगण वहाँ अपनी सेवाएँ दे रहे हैं !