बैनाड़ रोड पर नया थाना स्थापित एवम सरना डूंगर चौकी को थाना बनाया जाए 

जयपुर 2 मार्च 2024 करधनी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त विकास समिति द्वारा श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर पर क्षेत्र के जागरूक जनसेवकों ने सभा आयोजित की।

संयोजक नानक राम थावानी ने कहा कि जयपुर शहर के विस्तार के साथ लगभग बीस वर्ष पहले झोटवाड़ा पुलिस थाने के बाद करघनी पुलिस थाना कालवाड़ रोड पर स्थापित किया गया । जो कि वर्तमान क्षेत्रफल एवम आबादी घनत्व को देखते हुए अपर्याप्त है। समय के साथ नगर निगम जयपुर के पिचहतर वार्डो को बढ़ाकर दो सौ पचास कर दिया गया है ।

सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में आमजन में विश्वास ,अपराधियो में डर कायम करने के लिए बैनाड़ रोड पर नया पुलिस थाना स्थापित करने के साथ सरना डूंगर ( खोरा बीसल) पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाए जाने की आवश्यकता है क्योंकि करधनी पुलिस थाने का कार्यभार लगभग पच्चीस किलोमीटर के दायरे तक है ,पुलिस जाब्ता भी अपर्याप्त है ,चाहते हुवे भी कार्य के दबाव से पुलिस निरंतर गश्त नही कर पाती हैं।

सहसंयोजक बजरंग झा ने कहा कि वर्तमान आबादी घनत्व एवम क्षेत्रफल की अधिक सीमा को देखते हुए आमजन की सुरक्षार्थ बैनाड़ रोड पर नया पुलिस थाना भवन स्थापित करने के साथ सरना डूंगर पुलिस चौकी को पुलिस थाना स्थापित किया जाए ।

बीरमा कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,डिप्टी सी एम दिया कुमारी , पुलिस महानिदेशक राजस्थान विद्युत चेयरमैन पार्षद रश्मि राजेंद्र करोडिया , पार्षद रणवीर सिंह राजावत वार्ड 13 ,सुरेश सैनी पार्षद वार्ड 14 बाबूलाल शर्मा पार्षद वार्ड 19 को ज्ञापन प्रस्तुत कर ध्यान आकर्षित किया जायेगा।

राम सिंह शेखावत ने बताया की इस अवसर पर सरजीत सिंह राठौड़ , श्याम सुंदर गुप्ता ,गोबिंद सिंह चारण ,मदन कश्यप ,सुधीर मिश्रा , पवन सिंह शेखावत , शक्ति बन्ना ,इंदर कुमार थावानी ,बिरमा कंवर बाई सा , सुधा कंवर किशोर बैरवा व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal