जयपुर सिंधी समाज में मनाया होली मिलन समारोह

1711441530327 click for download pdf

जयपुर, पुज्य सिन्धी समाज सेवा समिति, सैक्टर-6, वार्ड नं. 72, मानसरोवर, जयपुर के अध्यक्ष गोपालदास लालवानी ने बताया कि समिति द्वारा होली मिलन समारोह तथा अमर शहीद हेमू कालानी की 101वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।

महासचिव किशोर आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर समिति के सदस्यों के सहयोग से 110 माताओं को होली की सिन्धी मिठाई “गीअर” का पैकेट, फलों का बैग तथा बेकरी के बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए तथा सभी आगन्तुको को मीठा मुंहुं करवाकर प्रसादी वितरित की गई।

कोषाध्यक्ष खुशालचन्द तोलानी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार गोबिन्दराम ‘माया’ द्वारा शहीद हेमू कालानी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उपाध्यक्ष मनोज तोतलानी ने बताया कि खुशालचन्द तोलानी तथा श्रीमती संगीता तलवानी ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा के मानसरोवर मण्डलाध्यक्ष अशोक रावतानी, वार्ड 72 के पार्षद पारस जैन, जय प्रकाश बूलचंदानी, नरेश लालवानी, चंदीराम जसवानी, सी.एम. भार्गव, दयाल लखानी, राजकुमार होतचंदानी, टेकचंद रेवानी, गागनदास मंघरानी, अनिल देवनानी, संतोष धीरवानी, मोतीराम चांडवानी , के.ल पुरसनानी बाबू भाई, गोविंद राम आलवानी भरत मेंघरानी, अशोक कुमार मेठवानी, किशोर बाबा, लीलाराम पंजाबी, रमेश मेंघानी, श्रीमती प्रति अडनानी, कविता लालवानी तथा ज्योति कवलानी, उपस्थित रहे।

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal