सिन्धी बाल संस्कार शिविर मानसरोवर में 2 जून से प्रारम्भ हुआ

1717318277164  click for download pdf

जयपुर, सिन्धी समाज सेवा समिति वार्ड 72 तथा भारतीय सिन्धु सभा इकाई मानसरोवर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 2 जून, 2024 रविवार को प्रातः 8.30 बजे “द डक्लिंग्स स्कूल” 67/11 हीरा पथ पेट्रोल पम्प के पास, मानसरोवर, जयपुर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारम्भ हुआ।

इस शिविर में 5 से 15 वर्ष की आयु के 60 बालक-बालिकाओं ने प्रवेश लिया है। शिविर में सिन्धी लोककला, लोकगीतों, सिन्धी संत, महापुरुषों, शहीदों एवं क्रांतिकारियों की जीवनी पढ़ाई जाएगी तथा सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ सिन्धी खेलकूद भी करवाए जाएंगे।

शिविर का समापन 16 जून को होगा। समापन समारोह में सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र के साथ अनेक उपहार दिए जाएंगे। महाराज दाहरसेन रंग भरो प्रतियोगिता होगी, इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन बच्चों को अल्पहार भी दिया जा रहा है।

शिविर के मुख्य संयोजक श्रीचंद दीवान, शिक्षा मित्र गोबिन्दराम “माया”, संयोजकः अशोक रावतानी, मनोज तोतलानी, किशोर आसवानी, लीलाराम पंजाबी, प्रीतम केसवानी, कन्हैयालाल अठवानी, टेकचंद रेवानी, राजकुमार होतचंदानी, दिलीप खुशलानी, नंदकिशोर नारवानी संयोजिकाः संगीता तलवानी, कविता लालवानी, आशा लालवानी, ज्योति कवलानी, कोमल गेहिजा तथा रितिका तोलानी हैं। इस अवसर पर द डक्लिंग्स स्कूल की डाइरेक्टर श्रीमती श्वेता गौतम, प्रमुख समाज सेवी नरेश माखीजा, किशनलाल छतानी, अशोक कुमार मेठवानी, इन्द्र कुमार रामानी, हेमंत ठारवानी, फतनदास टहलियानी, रमेश हेमनानी, किशोर कुमार, किशन तोलानी, नंदलाल लालवानी तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal