मासूम नक्ष को ५ माह बाद भी नहीं मिला न्याय
-न्याय दिलाने की आस में थाने की देहरी धोक रहे परिजन
-पूज्य सिंधी पंचायत ने दी धरने की चेतावनी
जयपुर। शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल के समीप ऑटो चालक व २ यात्रियों के बीच हुए झगड़े में अपनी एक आंख की रोशनी गंवा देने वाले १० वर्षीय मासूम को न्याय दिलाने के मामले में परिजन पिछले ५ माह से थाने की देहरी को धोक रहे हैं। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज होने के उपरांत भी पुलिस आरोपियों की खोज पाने में अब तक नाकामयाब ही रही है। यह स्थिति तो तब सामने आ रही है, जब घटनास्थल के साथ उससे जुड़ते मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी होने के उपरांत भी पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी तक नहीं जुटाई पाई। मासूम नक्ष चंदवानी को इंसाफ दिलाने के मामले में अब पूज्य सिंधी पंचायत जयसिंहपुरा खोर समिति ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। इस मामले में पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय से मिला। जहां उन्होंने थानाधिकारी से घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही ३ दिवस के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में पंचायत की ओर से धरना देने की चेतावनी दी गई।
गौरतलब है कि १० मार्च की शाम जयसिंहपुरा खोर निवासी हेमा देवी उसकी बहू व १० वर्षीय पोते नक्ष चांदवानी के साथ ऑटो में बैठकर मालवीय नगर के निकले थे। इस दौरान वे तीनों ऑटो में बैठकर एसएमएस अस्पताल तक आए। शाम करीब ६.१५ के करीब ऑटोमें बैठे दो लोगों को एसएमएस अस्पताल के गेट नम्बर ३ के समीप उतरना था। तो ऑटो चालक ने अपना वाहन रोक दिया। इसी दरम्यान किराए को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद मारपीट तक पहुंचा तो ऑटो चालक ने अपना वाहन आगे बढ़ा दिया। तभी एक यात्री ने ऑटो पर साइड में लगे कांच पर मुक्का मारकर तोड़ दिया। जिससे कांच का टुकड़ा सीधे नक्ष की आंख में जा घुसा। इस पर हेमा देवी उसे लेकर तत्काल एमएमएस अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने चरक भवन में उसकी आंख का ऑपरेशन किया। लेकिन वे उसकी आंख की रोशनी नहीं लौटा सके। इस मामले में हेमा देवी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना के ५ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं तलाश पाई है।
इस अवसर पर सर्व सिंधी समाज महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश बूलचंदानी, जयपुर जिला अध्यक्ष अशोक हरलानी, पूजा सिंधी पंचायत खोर के अध्यक्ष विजय वाधवानी जी, सांगानेर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष संतोष धिरवानी जी, समाजसेवी मनोज ठाकवानी जी समेत संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इनका कहना है
पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि व परिजन थाने आए थे।आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस तलाश में जुटी है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।—सुधीर उपाध्याय, थानाधिकारी, थाना एसएमएस अस्पताल जयपुर।
