जयपुर। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रविवार को नामांकन दाखिल किए गए।
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कई समाज बंधुओं ने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किए। रविवार को सांगानेर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष संतोष धीरवानी ने भी समाज बंधुओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपील की, समाज बंधु ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाएं, जिसकी छवि साफ सुथरी हो और जो समाज को आगे बढ़ाने का काम करे। आपको बता दें कि 4 अगस्त को पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।