हाल ही झालावाड़ में हुई दुखद घटना ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की सिविल इंजीनियरिंग शाखा की पोल खोलकर रख दी है इस पर सांगानेर से विधायक प्रत्याशी रहे एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राज्य में समस्त सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य समग्र शिक्षा अभियान (स्कूल शिक्षा) की सिविल इंजीनियरिंग शाखा द्वारा करवाया जाता है और उसमें सिविल इंजीनियरिंग योग्यता धारी, डिप्लोमा डिग्री अभियंता द्वारा यह कार्य करवाया जाता है ।
लकिन समग्र शिक्षा की सिविल शाखा में मुख्य अभियंता के पद पर कृषि अभियंता अशोक थैया कार्य कर रहे हैं, जो अपने विभाग (कृषि विभाग) में अधीक्षण अभियंता हैं और यहाँ सरकार ने सिविल शाखा में राज्य प्रमुख बनाया हुआ है, करोड़ो रुपये की बिल पास करते हैं एवं सिविल कार्यों के ड्राइंग डिजाइनिंग अप्रूव करते हैं, जबकि कोई कृषि अभियंता, सिविल इंजीनियरिंग का छोटे से छोटा कार्य करने के लिए भी अधिकृत नहीं है, इनके स्थान पर सिविल अभियंता को लगाया जाना चाहिए, जिससे आगे इस तरह के होने वाले हादसों को रोका जा सके ।
सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने से सरकारी विद्यालयों में दिन पर दिन बच्चों की संख्या घटती जा रही है केवल गरीब मजदूर के बच्चे ही सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं जो प्राइवेट संस्थानों का मोटा खर्चा वहन नहीं कर सकते उन गरीब मजदूर के बच्चों के साथ ऐसी घटना बहुत अप्रिय है जिसके लिए शिक्षा मंत्री को जिम्मेदारी लेकर ईस्तीफ़ा देना चाहिए और सरकार को दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए एवं आगे से इस तरह की घटना न हो ये सुनिश्चित करना चाहिए ।
