
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जुली ने मौजूदा भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है। जुली ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी दलों के विधायकों और सांसदों से संवाद कर उनके मुद्दे सुने और समाधान के निर्देश दिए थे।
वहीं, भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवल भाजपा के विधायकों और सांसदों से संवाद कर रहे हैं, जिससे बाकी दलों के जनप्रतिनिधि और उनकी समस्याएं पीछे छूट रही हैं। जुली ने इसे प्रदेश हित के खिलाफ बताते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही सच्ची लोकतांत्रिक सोच है।
उनके इस बयान के बाद राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर जुली का यह पोस्ट प्रदेश की समावेशी राजनीति का सवाल उठा रहा है।
#Rajasthan #TikaRamJully #भाजपा_सरकार




