जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में मालपुरा गेट पर सांगानेर बाजार के व्यापारियों ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया। समारोह में क्षेत्रवासियों ने भगवान गणेश की आराधना के साथ-साथ खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
इस आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री एवं सांगानेर विधानसभा के विधायक श्री भजनलाल शर्मा जी का आभार व्यक्त किया गया, जिनके नेतृत्व में मालपुरा गेट का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है।
कार्यक्रम में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सांगानेर जोन उपायुक्त श्री रवि कुमार गोयल, अधिशाषी अभियंता (XEN) श्री महेश मिश्रा, भाजपा के सांगानेर विधानसभा संयोजक श्री प्रकाश तिवाड़ी, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, एवं भाजपा नेता अशोक सलोदिया स्थानीय व्यापारी गणेश साहू राजू जी कुमावत सुरेश एवं शंकर जी भी उपस्थित थे।
**सांगानेर जोन उपायुक्त श्री रवि कुमार गोयल ने कहा**,
“यह पावन अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और स्थानीय आस्था को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा देता है। हम माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के इस जीर्णोद्धार कार्य के लिए आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमारे सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान दिलाई है।”
**भारतीय जनता पार्टी के सांगानेर विधानसभा संयोजक श्री प्रकाश तिवाड़ी ने कहा**,
“हमारे माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की योजनाओं के कारण मालपुरा गेट का जीर्णोद्धार संभव हो पाया है। यह न केवल हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के बीच धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।”
व्यापारियों ने बताया कि यह आयोजन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और स्थानीय आस्था को बढ़ावा देने का प्रयास है। मालपुरा गेट ने इस उत्सव के माध्यम से धार्मिक और सामाजिक एकता को मजबूत किया।




