मानसरोवर सेक्टर-90, वार्ड 82: सड़क बन गई तालाब—सांगानेर विधानसभा की जनता का फूटा गुस्सा, “नगर निगम मुर्दाबाद” के नारे गूंजे!
जयपुर, सांगानेर। मानसरोवर कॉलोनी (वार्ड 82, जोन-9, सेक्टर-90) की सड़क पर घटिया निर्माण और जलभराव ने स्थानीय नागरिकों का सब्र तोड़ दिया है। ठेकेदार और अभियंता की लापरवाही के कारण सड़क का लेवल सही नहीं रखा गया, जिससे बारिश आते ही हर गली-हर मोड़ पर जम जाता है पानी, और लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
पार्क की दीवार तोड़कर पाइप डालना और सफाई का अभाव, पूरे इलाके में गंदगी और मच्छरों का संकट बना दिया है। सबसे अधिक परेशानी मकान नंबर 90/108 से 90/112 तक देखने को मिलती है, जहां घर के आगे तालाब सा नज़ारा बन गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का बाहर निकलना रोज़ाना चुनौती हो गया है।
लोगों ने पार्षद, नगर निगम और मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र में बार-बार शिकायती पत्र दिए, मगर नतीजा नहीं निकला। हालात से तंग आकर नाराज जनता ने “नगर निगम मुर्दाबाद” के नारे लगाए और सड़क के हालत पर खुलकर सवाल उठाया—“स्वस्थ जीवन और सुरक्षित आवाजाही कब मिलेगी?”
जनता को डर है कि लगातार जलभराव से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैल सकती हैं, जिससे क्षेत्र की सेहत भी ख़तरे में पड़ सकती है। क्षेत्रवासियों ने मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधारी जाए और जलभराव की समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
#सांगानेरविधानसभा #वार्ड82 #मानसरोवर #नगरनिगममुर्दाबाद #सड़कसमस्या #जनता_की_आवाज #Jaipur #LocalNews #ActionDemand




