सिंधी समाज के अध्यक्ष सुरेश हंसराजानी ने बताया अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है । इसके लिए पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। हम भी बसंत बहार कॉलोनी में 22 जनवरी को दीपावली की तरह सजावट करेंगे और हर घर पर दीपक जलाकर पूरी बसंत बहार कॉलोनी के प्रत्येक घरों में दीपक दीपक जलाकर रोशनी करेंगे। इसके लिए सभी घरों तक आमंत्रण पत्र पहुंच कर सभी से निवेदन किया जा रहा है।
निमंत्रण बांट रहे राम भक्तों की टोली में सुरेश हंसराजानी,मात्र शक्ति मनीषा वरनदानी, देवी अलवानी,अनीता टेवानि,वन्दना वरनदानी, विजय वासवानी कुणाल ज़ियानी, राजीव खानचंदानी, दीपक जाज़ानी ,घनश्याम जी,प्रमोद नावानी,दीपक वरनदानी हर घर तक निमंत्रण बांट रहे।