जम्मू कश्मीर:कुपवाड़ा में Loc पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

jammu kashmir news: Infiltration attempt on LoC in Kupwara failed

एलओसी पर तैनात जवान(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तरी कश्मीर के कुपावड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया है। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना की चिनार कोर ने बताया कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना और पुलिस ने एक विशेष सूचना पर संयुक्त अभियान चलाया। सीमा पार से हो रही घुसपैठ को विफल किया गया है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मौके पर ऑपरेशन अभी जारी है।

वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेख के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

मामले को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सेना और पुलिस की तरफ से ऑपरेशन जारी है। घुसपैठ के लिए इस क्षेत्र से बार-बार कोशिश की जाती है। नियंत्रण रेखा के पार करीब 16 लान्चिंग पैड बनाए हैं। सेना और पुलिस की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकियों की तादाद दिन व दिन घटती जा रही है। आने वाले दिनों में इनकी गिनती और भी कम होगी।

 

Source link

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal