आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12 मानसरोवर जयपुर में सीनियर सिटीजन क्लब हेतु एक हाल के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में श्याम सुंदर सारस्वत महासचिव विकास समिति सेक्टर 12 मान सरोवर प्रमुख यजमान की भूमिका में रहे । यह निर्माण कार्य श्री कमल मेहता द्वारा अपने माता-पिता को समर्पित कर कराया जा रहा है। उन्होंने इस हाल के निर्माण का बीड़ा उठाया है। भूमि पूजन के समय विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जैन श्री आनंद प्रकाश माथुर श्री पीसी सिंगल , श्री दीपक गुप्ता,श्री जयप्रकाश, श्री महेंद्र खत्री, श्री गोपाल शर्मा श्री डीडी महेश्वरी, श्री विक्रम सिंह ,श्री भगवान दास, श्री मूलचंद बसंतानी, श्री राधे श्याम उपाध्याय, श्री एलएन मनसा रमानी, श्री नरेश विजय आदि उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया है।