जयपुर इंदिरा बाजार व्यापार मंडल के चुनाव में कमल कुमार आसवानी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक उधवानी ने बताया की इन्दिरा बाजार व्यापार मण्डल के त्रेवार्षिक चुनाव दिनांक 15/02/2024 गुरुवार को व्यापार मण्डल कार्यालय में करवाये गए जिसमें कमल कुमार आसवानी को 95% वोट मिले।
अध्यक्ष बनने के पश्चात् कमल कुमार आसवानी ने जितेन्द्र चैनानी को कार्यकारिणी अध्यक्ष, मो. सिराज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मनीष गुलाटी (काकू) को महामंत्री नियुक्त किया।
सहायक चुनाव अधिकारी राधाकृष्ण सावलानी ने बताया की इन्दिरा बाजार में कुल 10ब्लॉक में चुनाव होता हैं, जिसमें 20प्रतिनिधि चुनकर आते हैं, कमल आसवानी टीम के 20 प्रत्याशीयों में से 19 प्रत्याक्षी जीतकर आये। इन 19 चुने हुए प्रतिनिधियों किशन प्रेमजानी, प्रकाश बेलवानी, देवानंद धनवानी, दिनेश दतवानी, महेश गुरदासवानी, कमल आसवानी सहित, औजागर सिंह, राजकुमार वासवानी, सुरेश लखवानी, तेजेंद्र सिंह, प्रितपाल सिंह, शीतल ध्यानी, देवीदास लालवानी, मोहम्मद सिराज, रोहित सप्रा, जितेंद्र वासवानी, मनीष गुलाटी, नरेश ज्ञानानी, सुधीर जैन तथा सुरेन्द्र वधवा सभी ने मिलकर सर्वसम्मति से कमल कुमार आसवानी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना।