Apurva:अपूर्वा का दमदार ट्रेलर जारी, धैर्य कारवा संग रोमांस करती दिखीं तारा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Apurva trailer out Tara sutaria romance with Dhairya Karwa film released on 15 november

फिल्म ‘अपूर्वा’
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी आगामी फिल्म ‘अपूर्वा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपूर्वा के पहले पोस्टर में तारा का खतरनाक लुक देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। अब मेकर्स ने फिल्म ‘अपूर्वा’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसको देखकर दर्शक फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

धैर्य कारवा संग रोमांस करती दिखीं तारा

अपूर्वा के ट्रेलर की बात करें तो इसमें एक साधारण सी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो जीवित रहने के लिए कई असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है। ट्रेलर की शुरुआत तारा और धैर्य कारवा के रोमांस से होती है। इसके बाद कुछ लुटेरे तारा को अगवा कर लेते हैं। इस फिल्म में तारा का अनदेखा अवतार दिख रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: जिम करने वाले सितारों पर कंगना रणौत ने किया कटाक्ष, पूछा- वहां करते ही क्या हैं?

खतरनाक किरदार में दिखे राजपाल यादव

अपूर्वा के ट्रेलर में दिलचस्प बात यह है कि अपने कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर राजपाल यादव इस फिल्म में खतरनाक भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। अभिषेक बनर्जी और धैर्य कारवा विलेन के दमदार किरदार में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने राजपाल यादव के अभिनय की जमकर तारीफ की है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म अपूर्वा

बता दें कि स्टार स्टूडियोज और सिने स्टूडियोज की थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में तारा सुतारिया के अलावा राजपाल यादव, धैर्य कारवा, माधवेंद्र झा और अभिषेक बनर्जी आदि नजर आने वाले हैं। तारा सुतारिया की इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अपूर्वा का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह मरजावां, तड़प, हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न्स आदि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि बड़े पर्दे पर अपना दमखम दिखाने से पहले तारा सुतारिया ने छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में भी काम किया।

यह भी पढ़ें: Dalip Tahil: क्या जया प्रदा ने थप्पड़ मारा था? दलीप ताहिल ने किया ऐसे राज का खुलासा कि जानकर रह जाएंगे हैरान

 

Source link

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal