पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही । युवक का अपहरण कर टैक्सी लूट व एक्सर्टोशन के मामले में 04 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार। लूटी गई टैक्सी व चांदी की चैन की बरामद ।

जयपुर, दिनांक 08.02.2024, वार शुक्रवार । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्री कावेन्द्र सिंह सागर IPS ने बताया कि पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व पर दिनांक 09.02.2024 को परिवादी श्री बबलू मीना पुत्र श्री पोप सिंह जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी–

ग्राम-उमरेह बाडी, पुलिस थाना बाडी सदर, जिला धौलपुर हाल किरायेदार मकान नम्बर 82, शिक्षा सागर कॉलोनी, गोविन्दपुरा, पुलिस थाना सांगानेर सदर, जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 07.02.2024 को शाम लगभग 6.30 पी0एम0 पर उबर कम्पनी की बुकिंग भैरू सर्किल प्रतापनगर से भनोकर खेडली, अलवर के लिये आई थी। यहां से मुझे लोकेशन पर बुलाकर कहा कि मेरे दोस्त के पिताजी का स्वर्गवास हो गया है, वहां जाना है। जिस पर मैं एक लडके को मेरी स्विफ्ट डिजायर गाडी जिसका नम्बर RJ14 TD 5986 से लेकर खेडली पहुंचा तो उसने कहा कि मेरी मम्मी और मेरा भाई भनोकर में मीणा होटल पर खडे हैं। जिस पर मैं वहां पहुंचा तो 02 स्पलेण्डर बाईक पर 05 लोग आये। जिनकी बाईक पर आगे पीछे गुर्जर लिखा हुआ था। उनमें से 03 लडके मेरी गाडी में बैठ गये तथा 02 लडके बाईक लेकर भनोकर गांव की तरफ चले गये। समय करीब 10.30 पी०एम० पर मेरी गाडी में बैठे लडकों ने खेडली से करीब 500 मीटर दूरी पर गाडी के हैण्ड ब्रेक खींच लिये और बाहर उतर कर तमंचे में राउण्ड डालकर तीन लडकों ने मेरे को कब्जे में लेकर गाडी में पीछे बिठाकर मेरे से मारपीट करने लगे और मेरे से 01 लाख रूपये की डिमाण्ड करने लगे । मेरे से नगद 11500 रूपये व 5200 स्कैनर पर करवा लिये और मेरे गले में पहनी हुई चैन, मेरा मोबाईल छीन लिया। मेरे को उक्त व्यक्ति चलती गाडी से उदयपुरा के पास रोड के किनारे धक्का देकर मेरी गाडी लेकर भाग गये। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 142/2024 धारा 420, 323, 384, 365, 342, 120 बी आईपीसी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान व तलाश माल मुल्जिमान प्रारम्भ की गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुये व माल मुल्जिमानों की त्वरित तलाश हेतु श्री आशाराम चौधरी अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर, पूर्व के मागदर्शन में, श्री विनोद कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर, जयपुर के निर्देशन में श्री मुनीन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में निम्नलिखित टीम का गठन किया गयाः-
गठित टीम:-
01. रेखा चौधरी, उप निरीक्षक, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
02. श्री झण्डूराम, सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
03. श्री शंकरलाल कानि0 7740, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
04. श्री गणेश कानि0 9958, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
05. श्री हुकम सिंह कानि0 7246, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
06. श्री राजेश चौधरी कानि0 7730, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) ।
गठित टीम द्वारा किये गये प्रयासः –
गठित टीम द्वारा घटना का रूट चार्ट बनाया जाकर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। मुखबीर मामूर किये गये । पूर्व के लूट करने वाले करीब 02 दर्जन चालानशुदा अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई। मुस्तगीस मुकदमा से घटना के सम्बन्ध में गम्भीरता से अनुसंधान किया जाकर घटनास्थल से लेकर जहां मुस्तगीस मुकदमा को पटका था वहां तक तकनीकी विश्लेषण किया जाकर गया तो उक्त घटना को अभियुक्तगण जनक गुर्जर, हरिओम गुर्जर, लाखन गुर्जर, लखन गुर्जर, कन्हैया, नरेश व सचिन के द्वारा कारित करना अनुसंधान से सामने आया । जिस पर गठित टीम द्वारा मुल्जिमान जनक गुर्जर, हरिओम गुर्जर, लाखन गुर्जर व लखन गुर्जर को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार करवाने में सफलता प्राप्त की ।
अभियुक्त लाखन गुर्जर पुत्र स्व श्री अमर सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी – ग्राम-जलालपुर, तहसील महवा, पुलिस थाना सलेमपुर, जिला दौसा उक्त गैंग का सरगना है, जिससे किये गये अनुसंधान से अभियुक्त द्वारा मुकदमा नम्बर 48 / 2024 धारा 323, 341, 392 आईपीसी पुलिस थाना सलेमपुर, जिला दौसा की वारदात का खुलासा हुआ है। अभियुक्त जनक गुर्जर के विरूद्ध पूर्व में मुकदमा नम्बर 950 / 2019 धारा 379 आईपीसी चार्जशीट नम्बर 296 / 16 दिनांक 16.08.2019 पुलिस थाना भुसावर, जिला भरतपुर व अभियुक्त हरिओम के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 46 /2021 धारा 9 /25 आर्म्स एक्ट चार्जशीट नम्बर 38 / 21 दिनांक 23.02.2021 पुलिस थाना भुसावर, जिला भरतपुरपर पंजीबद्ध है। अभियुक्तगण से मुस्तगीस मुकदमा से लूटी हुई कार स्विफ्ट डिजायर नं RJ14 TD 5986 व एक चांदी की चेन बरामद की जा चुकी है। प्रकरण में शेषमुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

sindhuchaupal
Author: sindhuchaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Sindhu Chaupal\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal