दिनांक 11.03.2024, सोमवार, जयपुर (पूर्व)। पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व, श्री कावेन्द्र सिंह सागर IPS ने बताया की जिला जयपुर (पूर्व) में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये अवैध हथियारों की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थानाधिकारीगण जिला जयपुर पूर्व को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में श्री आशाराम चौधरी, अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) के मार्गदर्शन में, श्री विनोद कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर, जयपुर (पूर्व)के सुपरविजन में, श्री मुनीन्द्र सिंह पु०नि०, थानाधिकारी, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर (पूर्व) के निर्देशन में थाना हाजा पर निम्नलिखित टीम का गठन किया गयाः-
गठित टीम:-
01. सुश्री रेखा चौधरी, उप निरीक्षक, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर पूर्व।
02. श्री हुकम सिंह कानि0 7246 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व ।
03. श्री राजेश चौधरी कानि0 7730 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व ।
04. श्री गणेश चौधरी कानि0 9958 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व ।
की गई कार्यवाही का विवरण:-
गठित टीम की उप निरीक्षक सुश्री रेखा चौधरी उप निरीक्षक को दौराने गश्त दिनांक 10.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई की राणा सांगा मार्ग, सैक्टर 11,प्रतापनगर, जयपुर की ओर से 02 संदिग्ध मोटरसाईकिल नम्बर RJ14 – KB-9115 पर सवार होकर जा रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।आदि सूचना पर श्री मुनीन्द्र सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार उक्त संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया जाकर डिटेन किया जाकर मौके पर पूछताछ की गई व नाम पते पूछे तो स्वयं के नाम पते 01. मंगल सिंह पुत्र श्री किशन सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी- जीजी कॉटर, रेल्वे स्टेशन के पास, सवाईमाधोपुर, हाल इन्द्र कॉलोनी, बीलवा, जयपुर व 02. देवेन्द्र वैष्वण पुत्र श्री लोकेश जाति वैष्णव उम्र 26 साल निवासी – वार्ड नम्बर 13, शिवाड, पुलिस थाना चौथ का बरवाडा, जिला सवाईमाधोपुर होना बताया, जिनको संदिग्ध होने पर मौके पर तलाशी ली गई तो अभियुक्त मंगल सिंह के कब्जे से 01 देशी पिस्टल व अभियुक्त देवेन्द्र वैष्णव के कब्जे से 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ अभियुक्तगण द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में अनुसंधानकिया गया तो मोटरसाईकिल को प्रतापनगर थाना ईलाके से चोरी करना बताया । अभियुक्त मंगल सिंह का आपराधिक रिकार्ड ज्ञात किया गया तो अभियुक्त के विरूद्ध करीब 50 प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं, जो शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर प्रोडेक्शन वारण्ट से पुनः प्राप्त किया जाकर पूछताछ व अनुसंधान किया जावेगा। अभियुक्तगण से चोरी / नकबजनी के ओर कई मामले खुलने की पूर्ण संभावना है।
पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व पर युवक का अपहरण कर हथियार की नोंक पर टैक्सी लूट करने व एक्सर्टोशन के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे अभियुक्त हरिओम पुत्र श्री बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी- ग्राम- महतोली, पोस्ट- चेंटोली, थाना भुसावर, जिला भरतपुर हाल भाई का मकान, गुर्जर मौहल्ला, महादेव जी के पास, थाना महुवा जिला दौसा के कब्जे से 01 अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है।
विशेष भूमिका :-
उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार करवाने में थाना हाजा से सुश्री रेखा चौधरी उप निरीक्षक व कानि0 गण सर्व श्री राजेश चौधरी नं0 7730, गणेश चौधरी नं0 9958 की विशेष भूमिका रही ।