HD Kumaraswamy
– फोटो : ANI
विस्तार
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के रामगनर को बंगलूरू में शामिल करने वाले विचार पर जेडीएस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह डीएलएफ समेत रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों तो बचाने का उपाय है।
उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा, ‘अगर रामनगर को बंगलूरू में शामिल किया जाता है तो मैं उन्हें चुनौती दूंगा। अपने आखिरी दम तक मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा। मैं रामनगर के लोगों से अनुरोध करूंगा की वे इस लड़ाई में मेरा समर्थन करें।’
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि कनकपुरा भविष्य में बंगलूरू का हिस्सा होगा। इसी के बाद विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, विवाद यह है कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए या राज्य की राजधानी बंगलूरू में शामिल किया जाना चाहिए।