श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर जयपुर सिंधी समाज का 10 अप्रैल को मानसरोवर में विशाल शोभा यात्रा का मुख्य कार्यक्रम होने जा रहा है। सिंधी समाज के लोगों ने भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर एवं मुरलीपुरा पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में कलश यात्रा निकाली। धार्मिक उल्लास से सराबोर समाज के लोग झूलेलाल की जय जयकार करते हुए मुख्य मार्गो पर ओ बढ़े। कलश यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से हुआ। मुरलीपुरा के मुख्य बाजार से होकर जब कलश यात्रा निकली तो महिलाओं का उत्साह देखते बना। सिर पर कलश रखे महिलाएं उत्साहित रहीं। समापन भगवान श्री झूलेलाल पर हुआ। कलश यात्रा के समापन के पश्चात सामूहिक रूप से भगवान श्री झूलेलाल जी की महा आरती की गई तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। अध्यक्ष महेश हरदासानी ने बताया कि 10 अप्रैल को मानसरोवर में भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है इस समय चेटीचंड मेल पखवाड़े के तहत आज मुरलीपुरा पंचायत के सहयोग से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। बता दे की इस कलश यात्रा में समाज के भामाशाह प्रमोद कुमार नावानी जी के द्वारा सभी कलश उपलब्ध कराए गए एवं मुरलीपुरा पंचायत के महासचिव छबलदास नवलानी जी के द्वारा नारियल एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह जगह पुष्पवर्षा और कई जगह प्रसादी की गयी ।अंत में मुरलीपुरा पंचायत के अध्यक्ष दादा श्री लोकचन्द हरीरामानी जी एवं परमानंद त्रिलोकानी जी के द्वारा मेला समिति के सभी पदाधिकारीयों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर के अध्यक्ष महेश हरदासानी, मुख्य संरक्षक गोपालदास लालवानी,बाबु भाई,काली मामा, संतोष धीरवानी, आसनदास मुलचन्दानी, जयप्रकाश बुलचन्दानी मोतीराम चाण्डवानी, लीलाराम पंजाबी,जीतु भाई ठारवानी, सोनिया ऊधानी, भुमि कृपलानी एवं मात्र शक्ति टीम के अन्य सदस्य एवं मुखी साहिब मुरलीपुरा स्कीम अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहें ।