जयपुर 1 जून 2024 श्री झूले लाल सेवा समिति एवम भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय *बाल संस्कार शिविर* का समापन समारोह बच्चो की मनमोहक प्रस्तुतियो के साथ समाज के वरिष्ठ जन एवम अध्यापिकाओं व परिवारजन की उपस्तिथि में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री झूले लाल के भजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ *श्री कृष्ण पैराडाइज* 60 फीट नांगल रोड , बैनाड़ रोड पर संपन्न हुआ।
समिति संरक्षक नानक राम थावानी ने पूज्य सिंधी पंचायत मुरलीपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष *पंकज रायचंदानी* को दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मानित कर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
समिति अध्यक्ष वासदेव रूपानी ने पूर्व चेटीचंड सिंधी केला समिति अध्यक्ष छब्बल दास नवलानी को दुप्पटा ओढ़ाकर , सलाहकार इंदर कुमार थावानी ने मुरलीपुरा के भीष्म पितामह दादा लोक चंद हरिरामानी को दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मानित किया । इसी क्रम में मुख्य , विशिष्ट अतिथियो ने समिति सचिव नारायण दास ,शिविर प्रभारी ठाकुर हरिरामानी , संगठन मंत्री विकास सुखलानी , हर्ष केसवानी , ललित कुमार , रमेश सहजवानी , शिविर मुख्य संचालिका भूमि कृपलानी , सहसंचालिका सोनिया रामनानी , रुचिका बुलानी , हीना चंदानी , कोमल खत्री , जमना देवी , पायल दुखलानी , अध्यपियाओ ,कोरियोग्राफर कशिश वासवानी सहित प्रतिभागी बच्चो को स्मृति चिन्ह , सर्टिफिकेट एवम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि पार्षद रणवीर सिंह राजावत संयुक्त विकास समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ,एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा ,राम सिंह शेखावत ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी ।
समापन पर वासदेव रूपानी ने पधारे हुए समस्त जन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित कर भोजन प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया ।