जयपुर (कासं.)। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 जुलाई से शुरू हुए चुनावी कार्यक्रम के दूसरे दिन आज भी कई समाजबंधुओं ने नामांकन फॉर्म प्राप्त कर अपनी दावेदारी समाज के सामने पेश की। दोनों दिन कुल 13 इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ने हेतु फॉर्म लिया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी विजय मामनानी ने बताया कि नामांकन फॉर्म प्राप्त करने वालों में सर्वश्री चन्द्रप्रकाश खेतानी, हरीश असरानी, उत्तमचंद बच्चानी, मनोज ठाकवानी, संतोषी लाल धीरवानी, सुंदर लाल विधानी, गिरधारी लाल मनकानी, अनिल लोहाना, वासदेव हासनानी, तुलसी त्रिलोकानी, हेमनदास टेकचंदानी, अशोक कुमार हरलानी और विजय वाधवानी शामिल है।
मुख्य चुनाव अधिकारी जितेन्द्र मूलचंदानी ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी कल 21 जुलाई को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक अपने फॉर्म जमा करवा सकते हैं।