
जयपुर के शास्त्री नगर स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में रविवार, 24 अगस्त 2025 को श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ।
चालीसा महोत्सव का समापन दोपहर 11:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक हुआ, जिसके पश्चात भक्तों के लिए भव्य भंडारे और प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोबिन्द रामनाणी, चेतीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप हरदासानी, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमर गुरबाणी, पूज्य संत श्री जयकुमार उदासी, पूज्य पंचायत मुरलीपुरा के संरक्षक श्री छबल दास नवलानी, इंदिरा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कमल आसनानी तथा पूज्य पंचायत शास्त्री नगर संस्थान अध्यक्ष श्री हरीश असरानी उपस्थित रहे।
इसके अलावा श्री दिलीप भूरानी, श्री नरेंद्र मूलचंदानी और श्री प्रकाश गोलानी भी बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किए गए।

???? आयोजन की सफलता में मातृशक्ति का योगदान
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 40 दिनों तक चले चालीसा महोत्सव को सफल बनाने में श्रीमती सोनिया उधाणी (अध्यक्ष, झूलेलाल महिला मंडल), सिमरन हेमराजानी, संध्या जी, चंदा गुगवानी, सोनम जी, दिया जी और दीप्ति जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में उनकी निष्ठा और सेवाभाव की सराहना करते हुए सभी का सम्मान किया गया।
???? समाजसेवियों का उल्लेखनीय सहयोग
पूज्य पंचायत एवं समाज के अन्य कार्यकर्ताओं में सुरेश सबदानी, मूलचंद दतवानी, जय मामतानी, कन्हैयालाल चंदानी, अशोक कुमार रामानी, अशोक पुजारी, सुनील चंगुलानी, रमेश कुमार असरानी, राजकुमार लीलानी, नरेंद्र झन्झानी, हर्ष, मनोज, प्रकाश सबदानी और मनोज आडवाणी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस धार्मिक महोत्सव ने न केवल श्रद्धालुओं के मन को अध्यात्म से जोड़ा बल्कि सामुदायिक एकता और सामाजिक सहयोग की मिसाल भी पेश की।




