मीट-अंडा बंदी, शराब खुली! क्या वाकई धार्मिक भावनाओं का सम्मान या सरकार की ‘चयनित संवेदनशीलता’?
राजस्थान सरकार ने इस वर्ष एक ऐतिहासिक फैसला लिया—पर्यूषण पर्व (28 अगस्त) और अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को पूरे प्रदेश में नॉनवेज, मछली और अंडे की दुकानों के साथ-साथ बूचड़खाने भी बंद रखने का आदेश दिया है। पहली बार, अंडे बेचने वाली दुकानों को भी पूरी तरह बन्द का निर्देश दिया गया है, यानी अब…