अग्रवाल फार्म में शिवरात्रि के अवसर पर आरती पूजन किया गया एवं प्रसादी के रूप में पुलाव, शरबत आदि का वितरण भी किया गया।
सिद्धि विनायक प्रॉपर्टी के प्रोपराइटर आयोजन के. एल. पुरसनानी (बाबू भाई) ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मनुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि। इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही साथ मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।
इस अवसर पर सागर पुरसनानी, नितिन पुरसनानी, महेश हरदासानी, हेमंत थारवानी , मोतीराम चांडवानी ,इंद्रपाल सिंह, गोविंद सोनी, राहुल पारवानी, लोकेश गोविंदानी, रंजन भाई उपस्थित रह