पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर के अध्यक्ष पद के चुनाव चार अगस्त 2024 को होने हैं जिसको लेकर जयपुर सिंधी समाज में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। आपको बता दे की चुनाव के लिए जयपुर सिंधी समाज के द्वारा एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में 68 पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्षों ने गिरधारी लाल मनकानी के समर्थन में दोनों हाथ खड़े करके दिया पूर्ण समर्थन दे दिया। आपको बता दें कि इस मीटिंग में 10 से ऊपर अध्यक्ष दूसरे प्रोग्राम ,तबीयत खराब एवं कार्यक्रम स्थल से दूरी के कारण नहीं आ पाए। ऐसे में समर्थन देने वालों की संख्या 78 तक पहुंच सकती है। प्रत्याशी हेमन दास टेकचंदानी जी के द्वारा भी मीटिंग में पहुंचकर अपना पूरा समर्थन गिरधारी लाल मनकानी जी को दे दिया । ऐसे में अब गिरधारी लाल मनकानी की जीत निश्चित नजर आ रही है। अब जयपुर सिंधी समाज को 4 तारीख के नतीजे का इंतजार है जो गिरधारी लाल मनकानी के को नतीजे का इंतजार है जो करारी लाल मांगीताली के पक्ष में आना लगभग ते नजर आ रहा है।